Since: 23-09-2009

  Latest News :
युवाओं के लिए रोज़गार ला रही ब्रह्मोस जैसी परियोजनाएं: राजनाथ सिंह.   मालगाड़ी में आग लगी इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवाएं प्रभावित.   मणिपुर में सुरक्षा बलों के अभियान में पांच उग्रवादी गिरफ्तार.   हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट.   तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का निधन.   केंद्रीयमंत्री चिराग पासवान को 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी.   केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने एक बार फिर दिखाई संवेदनशीलता.   भोपाल के नीलम पार्क में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन.   मप्र ईओडब्ल्यू एजेंसी के पास इंस्पेक्टर और प्रधान आरक्षकों का टोटा.   स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में मध्य प्रदेश एक बार फिर से होगा गौरवान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   टापरी से भूसा निकालने के दौरान महिला को सांप ने काटा.   सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने रचा कीर्तिमान.   ट्रक ने स्कूटी सवार युवक काे मारी टक्कर.   भगवान पर टिप्पणी करने वाले सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाएगा : भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा.   उपमुख्यमंत्री शर्मा और नपा अध्यक्ष ने किया श्रमदान.   तेज रफ्तार कार ने स्कूटी काे मारी टक्कर.   बिलासपुर और सरगुजा जिला में भारी बारिश का अलर्ट.   अंबिकापुर : मैनपाट की प्राइमरी स्कूल भवन जर्जर.  
मंडला कलेक्टर और एसपी ऑफिस के निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक
jabalpur,   High Court , Mandla Collector

जबलपुर । एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मंडला कलेक्टर और एसपी कार्यालय में हो रहे निर्माण पर रोक लगा दी है। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई की। याचिका में आरोप है कि निर्माण स्थल पर हजारों पेड़ काटे जाएंगे। जिसको लेकर कोर्ट ने पेड़ काटने या स्थानांतरित करने पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। यह जनहित याचिका मंडला के सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल गफ्फार कुरैशी द्वारा दायर की गई है, जिनकी ओर से अधिवक्ता दिनेश कुमार तिवारी ने कोर्ट में दलीलें रखीं।

अधिवक्ता दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि एमपी एलआईसी के नियम 237 (च) के तहत पाठशाला, खेल मैदान, उद्यान, सड़क जैसे सार्वजनिक प्रयोजन के लिए आरक्षित क्षेत्र को किसी अन्य प्रयोजन में परिवर्तित करने का अधिकार कलेक्टर के पास नहीं है। बावजूद इसके, उद्यान विभाग की भूमि को शासन ने जिला कार्यालय के लिए स्थानांतरित कर दिया है, जो नियम विरुद्ध है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि जिस भूमि पर जिला कार्यालय का निर्माण प्रस्तावित है, वहां लगभग 10 हजार हरे-भरे पेड़-पौधे, जिनमें 48 आम के पेड़ करीब 40 वर्ष पुराने, और 218 अन्य वृक्ष जो 15 से 20 वर्ष पुराने हैं, शामिल हैं। यह स्थान वर्षों से नगर का प्रमुख उद्यान है जो ऑक्सीजन टैंक के रूप में जाना जाता है।

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता ने कोर्ट को जानकारी दी कि उन्हें प्राप्त आंकड़ों के अनुसार केवल 18 पेड़ों का स्थानांतरण प्रस्तावित है, न कि 10,000। इस पर कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण स्थल का विस्तृत नक्शा, परियोजना का निर्माण प्लान और पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन अगली सुनवाई में प्रस्तुत किया जाए। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में मंडला कलेक्टर, कमिश्नर हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट, चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (सीसीएफ) भोपाल, सीसीएफ जबलपुर और मध्य प्रदेश शासन को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

इस मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब मंडला के अपर कलेक्टर ने नजूल शीट नंबर 9, प्लॉट नंबर 19 पर स्थित 293588 वर्गफुट (करीब 6.74 एकड़) भूमि को जिला कार्यालय एवं एसपी ऑफिस निर्माण के लिए आवंटित करने का आदेश दिया। यह भूमि अभी तक उद्यान विभाग मंडला के पास थी, जहां हरे-भरे बगीचे और कई दशकों पुराने पेड़ हैं। इसके बदले उद्यान विभाग को गाजीपुर गांव की 6.00 हेक्टेयर भूमि दी गई है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई 2025 को निर्धारित की है।

 

MadhyaBharat 24 June 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.