Since: 23-09-2009
सरगुजा/रायपुर । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सीतापुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने दूसरे ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
सीतापुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से एक ट्रक रात बारह बजे सीतापुर की तरफ जा रहा था ,वहीँ सीतापुर से आ रहा एक ट्रक एनएच-43 पर राधापुर बैरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक उससे जा टकराया। पुलिस के अनुसार दोनों ट्रक काफी रफ़्तार में थे और साइड लेने के दौरान संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। आमने-सामने हुई इस जोरदार टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दूसरे ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। डायल 112 की टीम ने मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतापुर पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।मृतक की शिनाख्त की जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |