Since: 23-09-2009
रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने आज मंगलवार को यहां राजभवन में बेमेतरा जिले के मेधावी छात्र आदित्य तिवारी का सम्मान किया। राज्यपाल श्री डेका ने छात्र को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की। साथ ही राजकीय गमछा पहनाया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री डेका ने छात्र के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि, बेमेतरा जिले के ग्राम जमघट निवासी छात्र आदित्य ने इस वर्ष सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है साथ ही जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत और जेईई एडवान्स परीक्षा में अच्छी रेंक प्राप्त की है। इस अवसर पर छात्र के परिजन भी उपस्थित थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |