Since: 23-09-2009
सुकमा । जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय के परिसर स्थित एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया। आरोपित ने कुल्हाड़ी से एटीएम को तोड़कर पैसे निकलने के प्रयास के दाैरान मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी देखकर भागने की कोशिश कर रहे एक आराेपित देवेंद्र यादव निवासी ग्राम सूर्यपाल थाना कूकानार काे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर परिसर के भीतर जिला मुख्यालय का एकमात्र एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का स्थित है। बीती देर रात 2 बजे बॉम्बे स्थित हेड क्वार्टर में सायरन बजा, जिसके बाद आनन-फानन में जिले के बड़े अधिकारियों को फोन आया और फिर पुलिस हरकत में आई। पुलिस गाड़ी को देख एटीएम को तोड़ रहे आरोपित देवेंद्र यादव भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले काे लेकर सुबह पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद आगे की कारवाई की जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |