Since: 23-09-2009
नई दिल्ली । ओडिशा के पुरी में रविवार तड़के भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हुई धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत और 10 से ज्यादा घायल हो गए। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को पारंपरिक पहंडी यात्रा के अंतर्गत श्रीगुंडिचा मंदिर के गर्भगृह में ले जाने के दौरान यह घटना हुई। सरकार ने घटना को लेकर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
रविवार सुबह करीब 4:30 बजे श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने भगवान के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में जमा थे, उसी दौरान वहां अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई और कई लोग जमीन पर गिर गए। जिससे भीड़ में दब कर तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं प्रभाती दास और बसंती साहू और एक बुजुर्ग प्रेमाकांत मोहंती शामिल हैं। दुर्घटना में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |