जनसुनवाई में पहुंचा निजी स्कूलों की कमीशनखोरी का मामला
भोपाल । मध्य प्रदेश में निजी स्कूलाें द्वारा की जा रही मनमानी और कमीशनखाेरी की बात किसी से छिपी नहीं है। स्कूल खुलते ही छात्राें के परेिजनाें से कापी किताब से लेकर ड्रेस, जूते तक में निर्धारित दुकानों से खरीदी अनिवार्य कर कमीशखोरी की जाती है। ऐसे में मंगलवार काे निजी स्कूलों की कमीशनखोरी का मामला जनसुनवाई में पहुँच गया। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी सबूताें के साथ एडीएमके समझ अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जिसके बाद मामले में प्रशासनिक अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल जांच करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी मंगलवार काे जनसुनवाई में पहुंचे। यहां उन्हाेंने जनसुनवाई कर रही एडीएम निधी चौकसे के समक्ष नारायणा स्कूल सहित कई बड़े निजी स्कूलों के खिलाफ कमीशनखोरी के प्रमाणों के साथ शिकायत की। विवेक त्रिपाठी ने जांच कर जबलपुर की तरह भोपाल में भी शिक्षा माफिया और स्कूल संचालको पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एडीएम निधी चौकसे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाई और तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्हाेंने निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर एसडीएम अर्चना शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार को जांच करने के निर्देश दिए।