Since: 23-09-2009
रायगढ़ । जिले में पिछले दिन-रात हुई भारी बारिश से पूरा शहर अस्त ब्यस्त हो गया, कई वीआईपी कालोनियों में तीन से चार फुट पानी भर गया है। लोगों के घरों में पानी के भराव से लाखों का नुकसान हो गया है। घर का सोफा, कूलर इलेक्ट्रोनिक उपकरण एवं अन्य समान पानी में डूबे नजर आए। कलेक्टर ने शनिवार सुबह पानी के डुबाव क्षेत्र का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
सबसे ज्यादा प्रभावित कालोनियों में इंदिरा नगर, मोदीनगर, वीआईपी कालोनी वार्ड नंबर 19, 22 और वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं रायगढ़ विधायक के बंगले के पीछे वार्ड नंबर 21 के अलावा वार्ड नंबर 25 पंडित चिरंजीव दास नगर शामिल हैं। कालोनी में बने पुल की दीवार भी ढह गया है। नाले के किनारे एमआईजी मकान का सबसे ज्यादा खतरा है।
कलेक्टर ने भारी बारिश के बीच सुबह से ही पानी भरे कालोनियों का दौरा करते नजर आए और किए जा रहे उपाय की समीक्षा कर रहे हैं, जरूरत के हिसाब से दिशा निर्देश भी दिए। भारी बारिश से जिले की हालत बिगड़ न जाए, महानदी पुसौर हो या आसपास के नदी क्षेत्र के हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |