Since: 23-09-2009
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र अंर्तगत कांकेर-नारायणपुर सीमा से सटे मीनड़ी के जंगल से दो नक्सलियों लखमू पददा और सुकमी पददा को बीएसएफ के जवानाें ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कांकेर जिले में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शनिवार काे नक्सलियाें के माैजूदगी की सूचना के आधार पर बीएसएफ की 47वीं और 40वीं बटालियन के जवानाें काे संयुक्त अभियान पर रवाना किया गया था। अभियान के दाैरान कांकेर-नारायणपुर सीमा से सटे मीनड़ी के जंगल से दो नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान लखमू पददा और सुकमी पददा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चार भरमार बंदूकें, आईईडी बनाने का सामान, नक्सली वर्दियां और बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |