Since: 23-09-2009
टीकमगढ़ । टीकमगढ़ जिले के अस्तोंन गांव में शुक्रवार काे घर के दरवाजे पर ट्रैक्टर से कीचड़ फैलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दूसरे पक्ष ने एक दंपती के साथ मारपीट कर दी गई। दंपती की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बबलू कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि चेनू, शैलेंद्र और राघवेंद्र कुशवाहा उसके घर के सामने से जानबूझकर ट्रैक्टर निकाल रहे थे, जबकि बारिश के कारण घर के सामने की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। जब उन लोगों को ट्रैक्टर निकलने से मना किया तो तीनों लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनके घरों की महिलाएं भी आ गई। उन्होंने भी मारपीट की। मारपीट में बबलू कुशवाहा और उसकी पत्नी घायल हुए है। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने तीनाें के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घायल दंपती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |