Since: 23-09-2009
अंबिकापुर । करीब पखवाड़े भर पूर्व संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में बादल फटने के कारण 172.8 मिमी की झमाझम बारिश से शहर से लगे ग्राम खैरबार के मछिंदरपारा रपटा पुलिया के बह जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। बांकी जलाशय की ओर से आने वाले लोगों को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा मार्ग पर आवाजाही के लिए बांस और लकड़ी की अस्थाई पुलिया बनाई गई है। जिसे ग्रामीण जान हथेली पर लेकर यह रपटा पुलिया पार कर रहे हैं। तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त पुलिया का हिस्सा और मिट्टी पूरी तरह से बह गया है। जिसके चलते नीचे गड्ढा भी बन गया है। कई ग्रामीण लकड़ी के इस खतरनाक पुलिया में मोटरसाइकिल भी पार कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि, इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्राम पंचायत खैरवार दो हिस्से में बंट गया है। जिसमें बांकी क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है। क्षतिग्रस्त पुलिया में बनाए गए बांस और लकड़ी के पुलिया के चलते विद्यार्थियों में भी गंभीर हादसे की संभावना बनी रहती है। बारिश के दौरान इस नाले में पानी का बहाव काफी तेज होता है जिसके चलते कई बार लकड़ी की पुलिया पार करते समय काफी खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से इस ओर अविलंब पहल की मांग की गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |