Since: 23-09-2009
कोरबा/जांजगीर चांपा। जांजगीर के नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव में आज शुक्रवार काे एक युवक की लाश सड़क किनारे मिली है। मृतक का नाम अर्जुन चौहान है, जो कि गांव के पूर्व सरपंच का बेटा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है। यह पूरा मामला नैला उपथाना क्षेत्र का है।
मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, जिसे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवक गुरुवार को घर से निकला था और आज उसकी लाश मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।
लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने सड़क किनारे लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |