Since: 23-09-2009
रायगढ़ । धर्मजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत कापू वन परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने काफी उत्पात मचाया है। यह घटना ग्राम पंचायत अलोला के आश्रित ग्राम पंडरापाठ की है, जहां निवासरत मयाराम बंजारा के होटल पर बीती रात एक अकेले हाथी ने धावा बोल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हृदय दहलाने वाली घटना बीती रात लगभग 9:30 बजे की है, जब समूचा गांव गहरी नींद की ओर अग्रसर था। उसी समय कंड्रजा जंगल की परछाइयों से दबे पांव निकला एक हाथी चुपचाप गांव में दाखिल हुआ और होटल की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस आया। होटल मालिक और परिजन को जब कुछ आहटें सुनाई दीं, तो नींद टूटी और उन्होंने बाहर निकल कर देखा कि उनका आशियाना विनाश के मुहाने पर खड़ा था। शोरगुल मचाया गया, आसपास के ग्रामीण भी आ जुटे और मिलकर हो-हल्ला कर किसी तरह हाथी को होटल से बाहर खदेड़ा गया।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हाथी ने होटल में रखे बेसन को खाने की नीयत से यह उत्पात मचाया। होटल का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे आर्थिक नुकसान भी कम नहीं आंका जा सकता। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही कापू वन परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मुआयना कर आवश्यक जांच व कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |