Since: 23-09-2009
सुकमा । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा में पुलिस ने पांच लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। यह महिला नक्सल संगठन में पामेड़ एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य थी।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने आज बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर चिंतागुफा थाना से जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी शनिवार को नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए ग्राम एतराजपाड़, मिनपा, टोण्डामरका व आसपास क्षेत्र की रवाना हुए थे । अभियान के दौरान ग्राम टोण्डामरका के जंगल पहाड़ी की घेराबंदी की गई। इसमें एक महिला नक्सली माड़वी सुक्की (35 वर्ष )पति सोमड़ू,पामेड़ एलओएस कमाण्डर, एसीएम इनामी पांच लाख रूपये निवासी एतराजपाड़ थाना चिंतागुुफा जिला सुकमा को पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 07 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को कैम्प टोण्डामकरा कैम्प से मतदान सुरक्षा पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईईडी से विस्फोट कर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में शामिल रही है। घटना में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हुआ था। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में महिला नक्सली के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश गया। न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर आरोपित महिला नक्सली को शनिवार को केन्द्रीय महिला जेल जगदलपुर भेज दिया गया है ।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |