करैरा । शिवपुरी जिले में भारी बारिश और उफनती नदियों के कारण मगरमच्छ भी अब नदियों और जलाशयों को छोड़कर रिहायशी इलाके में घुसने लगे हैं जिससे नदी और जंगल के किनारे बसे गांवों में डर का माहौल छा गया है।
इसी प्रकार का एक मामला करैरा तहसील के ग्राम सलैया में देखने को मिला जहां पर रिहायशी इलाके में एक मगरमच्छ घुस आया,जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने करैरा वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण सिंह मीणा को शुक्रवार देर रात्रि दी, श्री मीणा ने ततपरता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ पहुँचे,जिसमें परिक्षेत्र सहायक दक्षिण अमोला, मोहन लोधी, बलिराम अहिरवार डिप्टी रेंजर, कुलदीप गौर डिप्टी रेंजर, वनरक्षक सौरभ तिवारी, ओम भार्गव, सुरक्षा श्रमिक भगवान, कल्याण ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपनी जान की परवाह किए बगैर घंटों मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर रात्रि 3 बजे सुरक्षित सिंध नदी में छोड़ दिया।