Since: 23-09-2009
कोंडागांव/रायपुर । छत्तीसगढ़ के कोंडगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बयानार में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) कैंप में पदस्थ एक जवान ने देर रात अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी तक जवान के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।
मृतक की पहचान प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल के रूप में हुए है। वह दुर्ग जिले के निवासी थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जवान ने गोली चलाने से पहले पूरा घटनाक्रम खुद रिकॉर्ड किया। हालांकि, इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर नहीं की गई है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि चंदेल ने यह गंभीर कदम क्यों उठाया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |