Since: 23-09-2009
गरियाबंद /रायपुर ।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देर रात ड्राइवर को झपकी आने से कार एक पत्थर से टकराकर बेकाबू होकर नाले में गिर गई जिससे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हैं।सभी को आज सुबह बाहर निकला गया ।मृतकों के शव को आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि घायलों का फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।
फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने आज जानकारी दी है कि एक कार में बिलाईगढ़ से 5 लोग सवार होकर गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। घयलों ने बताया कि इसी दौरान रविवार-सोमवार की रात 2 बजे कार चला रहे पंकज दास को झपकी आ गई। जिस कारण कार एक पत्थर से टकराकर सीधे नाले में गिर गई। और डोर लॉक होने से 5 लोग अंदर ही फंसे रह गए। जब सुबह करीब 5 से 6 बजे आस -पास क्षेत्र के ग्रामीण शौच के लिए नाले के पास पहुंचे, तो उनकी नजर कार पर पड़ी। जिसके बाद गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।उन्होंने फिंगेश्वेर पुलिस को सूचना दी सुबह लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, तब तक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बिलाईगढ़ जिले के भटगांव निवासी लोकेश साहू और पंकज दास मानिकपुरी भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में हुई है। इनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव को गंभीर चोटें आई है। तीनों घायलों को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |