Since: 23-09-2009
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को आबूनगर रेडाइया स्थित दाे साै वर्ष पुराने ऐतिहासिक मकबरा की इमारत को ठाकुरजी का मंदिर बताते हुए हिन्दू संगठनाें के युवकाें ने वहां भगवा झंडा फहरा दिया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां बनी मजाराें में ताेड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया। इसके बाद से यहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर हैं।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और भाजपा नेताओं के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र हाेकर मकबरा इलाके में घुस गए। यह भारी भीड़ पुलिस प्रशासन की तीन किलोमीटर के दायरे में तीन जगह लगी बैरिकेडिंग को तोड़ते मकबरा स्थल तक पहुंच गए। भगवा झंडे लिए इन युवकाें ने जमकर हंगामा किया और
मकबरे पर भगवा झंडा लगा दिया। युवकाें ने वहां बनी मजारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
बताया गया कि इस हरकत काे लेकर मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया ताे मारपीट और पथराव शुरू हाे गया। इस पर पुलिस ने हिंदू संगठनों के लाेगाें काे बाहर कर मकबरे पर लगा भगवा झंडा उतार कर माहौल को शांत करने का प्रयास किया। माैके पर दोनों पक्षों के लाेगाें ने जमकर नारेबाजी की। जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस माैजूद हैं। दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में अभी काेई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |