Since: 23-09-2009
वायरल वीडियो में दिख रहे नशे में धुत असमाजिक तत्वों की पहचान हो गई है। इनमें कोंडागांव जिले के आलोर के रहने वाले महेश कोर्राम, शिवलाल, लोचन, संजीव मरकाम और उसके साथी शामिल है। वीडियो में तीन से चार युवक अभद्र व्यवहार करते दिखे, जबकि उनके अन्य साथी कैमरे के पीछे से वीडियो बनाते हुए हंस रहे हैं। हिंदू संगठनों ने इन युवकों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। क्षेत्र में पहले से ही धार्मिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। जामगांव में शव दफनाने को लेकर हुए विवाद के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। मसीही समुदाय ने कार्रवाई के लिए 20 दिन का समय दिया है। दूसरी ओर, भानुप्रतापपुर इलाके के अलग-अलग गांवों में पादरियों और पास्टरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |