जगदलपुर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पथरागुड़ा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पथरागुड़ा निवासी अर्पित यादव (उम्र 30 वर्ष) बुधवार शाम अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी। लेकिन आत्महत्या क्यों किया, इस बात की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि अर्पित साउंड सिस्टम का काम करता था। आज गुरूवार काे पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।