Since: 23-09-2009
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर में नई बनी प्लास्टिक की सड़क महज एक महीने में ही उखड़ जाने से कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने जांच और इस पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। बस्तर की प्लास्टिक सड़क के महज एक महीने में उखड़ जाने से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार काे मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ट्वीट के जरिए प्रदेश की सड़कों की तस्वीरें देश को दिखाना चाहते हैं, तो अब उन्हें दोबारा इस उखड़ी हुई सड़क की तस्वीर रिट्वीट करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि बस्तर में नई बनी प्लास्टिक की एक सड़क महज तकनीकी सवाल तक सीमित नहीं रही, बल्कि सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए सियासी हथियार बन गई है। अब देखना होगा कि जांच और कार्रवाई के बाद सड़क की तस्वीर बदलती है या नहीं।
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बरसात से पहले बनी सड़क, पहली ही बरसात में उखड़ जाती है, यह छत्तीसगढ़ का सुशासन है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर नारियल से काम होते हैं तो हम नारियल लेकर जाएंगे और कहेंगे कि मुख्यमंत्री जी नारियल लीजिए और प्लास्टिक सड़क बचा लीजिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने प्लास्टिक की खराब सड़क को लेकर सफाई देते हुए कहा कि प्लास्टिक की सड़क एक प्रयोग है और बिना भौतिक सत्यापन के कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। जिस सड़क की शिकायत सामने आई है, उसका वे स्वयं जाकर अवलाेकन करेंगे। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता विहीन सड़क बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसकी जांच होगी और कार्रवाई भी होगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |