Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती अबूझमाड़ इलाके में शुक्रवार काे हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गये नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। कई और नक्सलियाें के मारे जाने और घायल हाेने की अशंका व्यक्त की गई है। इलाके का सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला नारायणपुर, दंतेवाड़ा के सीमावर्ती के पूर्व में बस्तर डिवीजन क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों की दंतेवाड़ा और नारायणपुर की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम संयुक्त अभियान पर निकली थी। इसी दौरान आज दोपहर
नक्सलियों ने सुरक्षाबलाें के जवानाें पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक महिला नक्सली को मार गिराया गया।
उन्होंने बताया कि अब तक की सर्चिंग कार्रवाई में मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली के शव के साथ 303 रायफल, 2 बीजीएल लांचर हथियार सहित अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है। चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती। अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |