Since: 23-09-2009
जबलपुर । मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार की सुबह नमो मैराथन
आयोजित की गई। आत्म निर्भर भारत-विकसित भारत की थीम पर आयोजित मैराथन ( नमो युवा रन) में हजारों युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया। इसमें 6 हजार 691 युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। इस दौरान लोंगो को नशामुक्त भारत, स्वस्थ्य भारत का सन्देश दिलाआ गया। इस मैराथन में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने राइट टाउन स्टेडियम से शुभारंभ किया तथा समापन पर विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये।
नमो युवा रन में सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी एवं नीरज सिंह, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, पंकज दुबे मौजूद थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |