Since: 23-09-2009
नई दिल्ली । नवरात्रि के पहले दिन से देश भर में लागू हुई नई जीएसटी दरों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता को 'दिवाली उपहार' करार देते हुए 'बचत उत्सव' की संज्ञा दी, वहीं विपक्षी दलों ने इसे अपर्याप्त और राजनीति से प्रेरित बताया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जीएसटी पर कहा कि “मोदी सरकार का नवरात्रि के शुभ अवसर पर देश की सभी माताओं-बहनों को नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म का उपहार है। मोदी ने देशवासियों से जीएसटी रिफॉर्म का जो वादा किया था, वह आज से पूरे देश में लागू हो गया है। इस जीएसटी में 390 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स में ऐतिहासिक कमी की गई है। खाद्य एवं घरेलू सामान, होम बिल्डिंग व मैटेरियल्स, ऑटोमोबाइल, कृषि, सेवाएं, खिलौने, स्पोर्ट्स व हैंडीक्राफ्ट्स, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, बीमा जैसे क्षेत्रों में जीएसटी में अभूतपूर्व राहत से देशवासियों के जीवन में खुशियां आएंगी और उनकी बचत भी बढ़ेगी।"
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज नवरात्रि की शुरुआत हुई है। आज ऐतिहासिक दिवस इसलिए भी है कि आज जीएसटी सुधार लागू होने का पहला कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी का अरुणाचल प्रदेश से शुरू हुआ है। अरुणाचल प्रदेश से कोई भी शुभ काम जब शुरू होता है तो वो तुरंत पूरे देश में फैल जाता है। जिससे सबको लाभ मिलेगा।"
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने टैक्स स्लैब को 5 फीसदी और 18 फीसदी तक सीमित कर ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह ‘बचत उत्सव’ हर घर को लाभ देगा। हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मोदी सरकार ने सौगातों की बारिश की है। रोजमर्रा की चीजें, कृषि उपकरण और खाद्य पदार्थ सस्ते हुए हैं। यह बचत उत्सव जनता को पैसा बचाने और अन्य कार्यों में खर्च करने का अवसर देगा।”
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, "सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं कि जो इतने साल से मांग चल रही थी कि जीएसटी रेट में सुधार किया जाए। उन्होंने इस मांग को स्वीकार किया। इस सुधार से लोगों को काफी राहत मिली है।"
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |