Since: 23-09-2009
नरसिंहपुर । मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की माता जी स्व. यशोदा बाई की अस्थियों का गुरुवार को श्रद्धा और आस्था के साथ मां नर्मदा में खारी विसर्जन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम पारंपरिक धार्मिक रीति-रिवाजों एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ।
इस अवसर पर परिवारजनों सहित बड़ी संख्या में समाजजन, परिजन, रिश्तेदार, मित्र एवं शुभचिंतक मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से माता जी को अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने कहा कि माता जी का संपूर्ण जीवन त्याग, सेवा, सरलता और धार्मिक मूल्यों से परिपूर्ण रहा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। विसर्जन के दौरान वातावरण श्रद्धामय और भावुक बना रहा। मंत्रोच्चार, पुष्पांजलि और नर्मदा मैया के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने अस्थि कलश को मां नर्मदा की धारा में प्रवाहित किया। कार्यक्रम के अंत में परिवार के सदस्यों ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और माता जी के दिखाए गए आदर्श पथ पर चलने का संकल्प लिया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |