Since: 23-09-2009
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में दीपावली से पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पोस्टर ने हलचल मचा दी है। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे इन पोस्टर्स में लिखा है, ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार’ और ‘दीपावली की खरीदारी उनसे करें, जो आपके खरीद से दीपावली मना सकें।’ इन पोस्टर पर सियासत भी शुरू हो गई है। इस अपील का समर्थन हिंदूवादी संगठन कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने इसे समाज को बांटने वाला कदम बताकर विरोध जताया है।
राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहा और भेल क्षेत्र में रत्नागिरी चौराहे समेत अन्य चौक-चौराहों पर दीपावली से एक हफ्ते पहले विश्व हिंदू परिषद ने जगह-जगह पोस्टर लगाया है। इस पर सबसे लिखा हुआ है, 'अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार'। इसके बाद इसी पोस्टर में नीचे लिखा है कि 'दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपके खरीदी से दीपावली मना सकें।' इसमें पोस्टर लगाने वाले संगठन का नाम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल लिखा हुआ है। दरअसल हिंदू उत्सव समिति ने साधु संतों के साथ की बैठक में यह फैसला लिया है। बैठक में सनातनी से व्यवहार और व्यापार करने का फैसला लिया है। पुताई, घर, ज्वेलरी तमाम सामान सनातनियों से खरीदें। जो दीपावली दीये जलाएगा उसी से हम सामान खरीदेंगे। हिंदुओं को काफिर कहने वालों को सामान ना खरीदें।
वहीं सनातन खरीदी वाले पोस्टर पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो भारत माता और हिंदुस्तान को अपनी मातृभूमि मानते हैं। जो देश को अपना मानते हैं उनसे ही पटाखे फुलझड़ियां और मिठाइयां खरीदनी चाहिए। जो हमारे देश के लिए ईमानदार रहेगा हम उनसे ही व्यवहार करेंगे। अगर कोई मिठाई पर थूकेगा, सब्जी और फल पर थूकेगा, तो जनता उस पर थूकेगी। जो सामान सुरक्षित और स्वच्छ होगा वही सामान खरीदा जाएगा। यह स्वदेशी व्यवहार है और अपनों से सामान खरीदने में कोई आपत्ति नहीं है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |