Since: 23-09-2009
कांकेर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर आज गुरुवार काे सुबह लगभग चार बजे कांकेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 30 पर जंगलवार कॉलेज के पास एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें 12 यात्री घायल हो गए। जिनमें सीआरपीएफ के दो जवान भी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और धुंध के कारण चालक को सामने खड़े ट्रक दिखाई नहीं दी, जिससे यह टक्कर हो गई। हाईवे पर ट्रक सड़क किनारे खड़ा था । टक्कर इतनी दर्दनाक थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कांकेर जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |