Since: 23-09-2009
कोरबा। दीवाली से पहले दीपका क्षेत्र में ठेका मजदूरों का सब्र टूट गया। दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर आज शुक्रवार काे दूसरे दिन भी सैकड़ों मजदूरों ने “बोनस दो — हक दो” और “प्रबंधन होश में आओ” के नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।
कोयला मजदूर पंचायत के बैनर तले हुए इस आंदोलन में मजदूरों ने आरोप लगाया कि दीपावली आने को है, लेकिन अभी तक पीएलआई बोनस और कई मजदूरों का तीन माह का वेतन लंबित है। मजदूर नेताओं ने कहा कि ठेका कंपनियां बोनस देने में आनाकानी कर रही हैं और एसईसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। उनका कहना है कि महाप्रबंधक के पास अधिकार है कि ठेकेदारों के बिल से बोनस की राशि काटकर मजदूरों को दें, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली से पहले बोनस वितरण को लेकर “दबाव की राजनीति” चल रही है। मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर बोनस का भुगतान नहीं हुआ, तो दीपका क्षेत्र में कोयला परिवहन रोक दिया जाएगा।
हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन मजदूरों के गुस्से से माहौल गरम रहा। किसी वरिष्ठ अधिकारी के मौके पर न पहुंचने से नाराजगी और बढ़ गई। मजदूरों ने कहा — “इस बार दीपावली दीयों से नहीं, न्याय की लौ से जलेगी।”
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |