Since: 23-09-2009
रायपुर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज शुक्रवार काे नक्सलियों का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण होने जा रहा है। बस्तर दौरे पर रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्रकाराें से चर्चा करते हुए कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है। छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलमुक्त और पूरे बस्तर में विकास कार्य तेजी होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने जा रहे हैं। आज का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है। सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। हमने शुरू से ही हथियार छोड़ने का नक्सलियों से आह्वान किया था। मुख्यमंत्री साय जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं, उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी रवाना हुए।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |