Since: 23-09-2009
बीजापुर । जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के ग्राम पील्लूर में डीआरजी, सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन और कोबरा की 206वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने सोमवार को अभियान चलाकर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बनाए 20 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नेशनल पार्क क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा थी। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार यह स्मारक नक्सलियों ने अपने मारे गए साथियों की याद में बनाया था और इसे अपनी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के प्रतीक स्थल के रूप में उपयोग किया जाता था । इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई नक्सलियों के मनोबल को कमजोर करने और क्षेत्र में शासन की पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |