Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत गीदम स्थित सीआरपीएफ 231 बटालियन के हेडक्वार्टर में सीआरपीएफ के एक जवान जशवीर सिंह (46) कॉन्स्टेबल वाशर मेन निवासी उत्तरप्रदेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान के आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार जवान गीदम स्थित सीआरपीएफ 231 बटालियन के हेडक्वार्टर में पदस्थ था, आज सोमवार सुबह कमरे में फंदे से लटकता जवान का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया है। हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। गीदम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |