Since: 23-09-2009
रायपुर । छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में अवदाब का नया चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो गया है।इसकी वजह से मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों अगले 2 दिनों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम दो दिनों में गंभीर साइक्लोनिक तूफान का रूप ले सकता है, जो 28 अक्टूबर की रात तक आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा। बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवात 72 घंटे में गंभीर रूप लेगा।
मौसम विभाग ने विशेष रूप से दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों के लिए रेड अलर्ट जैसी स्थिति बताई है।28 अक्टूबर को बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर आदि में भारी से अति भारी वर्षा के आसार हैं।चक्रवात के आगे बढ़ने के साथ इसका असर 29 अक्टूबर को मध्य छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, बालोद और धमतरी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया है कि चक्रवाती सिस्टम दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के पास स्थित है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब चक्रवात के रूप में 27 अक्टूबर काे परिवर्तित होने की संभावना है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के तत्पश्चात इसकी दिशा उत्तर उत्तर पश्चिम होने की सम्भावना है। यह और अधिक प्रबल होकर प्रबल चक्रवात के रूप में 28 अक्टूबर को परिवर्तित होने की संभावना है।उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से प्रदेश में लगातार नमी आ रहा है। प्रदेश में अगले तीन दिनों तक लगभग सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने और बादल गरजने चमकने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उसके बाद प्रदेश के दक्षिणी भाग में वर्षा, लगातार 31 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है। 28 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 80 किलोमीटर की रफ्तार तक व 29 अक्टूबर को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में 50- 60किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा खड़गांव में 8 सेमी बारिश दर्ज की गई। औंधी और मानपुर में 7-7 सेमी, जबकि नारायणपुर और गीदम में 6-6 सेमी वर्षा हुई। दुर्गकोंदल, छोटेडोंगर और भैरमगढ़ में 5 सेमी, मोहला, दंतेवाड़ा, कुमारदा और भानुप्रतापपुर में 4-4 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीं ओरछा, बारसूर, अंबागढ़ चौकी, मर्दापाल और छुरिया में 3-3 सेमी वर्षा हुई. इसके अलावा लोहांडीगुड़ा, लाल बहादुर नगर, धनोरा, बीजापुर, खैरागढ़, पखांजूर और फरसगांव में 2-2 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि गंगालूर, भोपालपटनम, कोंडागांव, डौंडी और छुईखदान में हल्की वर्षा हुई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |