Since: 23-09-2009
दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह “रन फॉर यूनिटी” के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के नेतृत्व में प्रातः आठ बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एकता पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पुलिस बल और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के लौहपुरुष एवं देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में की गई। देशभर की तरह दमोह में भी इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्टर कोचर और एसपी सोमवंशी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उपस्थित सभी अधिकारियों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं राष्ट्रभक्ति की शपथ दिलाई।
इसके बाद कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय एकता के प्रतीक थे। उन्होंने रियासतों के एकीकरण के माध्यम से भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। आज जब हम एकता दिवस मना रहे हैं, तो यह हमारे लिए प्रेरणा का दिन है कि हम जाति, धर्म और प्रांत की सीमाओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करें।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि रन फॉर यूनिटी जैसी पहलें युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण और अनुशासन की भावना जगाती हैं। उन्होंने कहा कि समाज की सच्ची शक्ति उसकी एकजुटता में निहित है, और सरदार पटेल की यही शिक्षा आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक बनी हुई है।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों में आईएएस ऋषिकेश ठाकरे, नगर दंडाधिकारी मीना मसराम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश पटेल, मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनिल कुमार अठया, सीएसपी एच.आर. पांडे, रक्षित निरीक्षक अभिनव साहू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनीष कुमार, थाना प्रभारी दमोह देहात रचना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी रजनी शुक्ला, निरीक्षक राजेंद्र बागरी, जनसंपर्क अधिकारी वाय.ए. कुरैशी, डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र खरे तथा सीएमओ राजेंद्र लोधी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण के पश्चात पदयात्रा का शुभारंभ किया गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “विविधता में एकता” के नारे लगाते हुए प्रतिभागियों ने पूरे शहर में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शहरवासियों ने भी स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि रन फॉर यूनिटी के इस आयोजन ने दमोह शहर में राष्ट्रभक्ति का माहौल बना दिया। सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएंगे और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में सदैव योगदान देंगे। अंत में कलेक्टर कोचर ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता और देशभक्ति की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल के सपनों का भारत तभी साकार होगा जब हम सब मिलकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को व्यवहार में उतारेंगे।” इस प्रकार दमोह में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” न केवल एक खेल या आयोजन भर रहा, बल्कि यह सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रेरणादायी प्रयास बना।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |