अंबिकापुर । शहर की सड़कों और मुख्य मार्गों पर फैलते ठेलों और फेरी वालों की अनियमित व्यवस्था पर अब नगर निगम ने गंभीर रुख अपनाया है। लंबे समय से बढ़ते यातायात दबाव और अव्यवस्था को देखते हुए निगम प्रशासन ने ठेले और स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित ढंग से बसाने की तैयारी शुरू कर दी है।
निगम ने चार प्रमुख स्थलों पुराना बस स्टैंड, मैरीन ड्राइव तालाब परिसर, पीजी कॉलेज क्षेत्र और कंपनी बाजार को वेंडरों के लिए नए ठिकाने के रूप में चिह्नित किया है। इन स्थानों पर स्टॉल के साथ पानी, बिजली और साफ-सफाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि व्यापार सुचारु रूप से चल सके और शहर की सुंदरता पर भी असर न पड़े।
राजस्व प्रभारी विजय कुजूर ने आज साेमवार काे बताया कि, दीपावली के बाद वेंडरों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें स्थानांतरण की प्रक्रिया और आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। महापौर मंजूषा भगत ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का उद्देश्य किसी की रोजी-रोटी छीनना नहीं है, बल्कि शहर को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाना है।
नगर निगम आयुक्त डीएन कश्यप ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद मुख्य सड़कों और बाजारों में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वेंडरों के सुझावों को ध्यान में रखकर योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा, ताकि आर्थिक गतिविधियों और शहरी यातायात दोनों के बीच संतुलन बना रहे।