Since: 23-09-2009
कोरबा । कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रगति नगर के देव तालाब और ऊर्जा नगर गेवरा के बड़े शिव मंदिर तालाब में सुबह से ही महिलाएं पूजा पाठ के लिए मंदिर परिसर में पहुंची। आज बुधवार को सुबह करीब 5:00 बजे महिलाएं तालाब किनारे पहुंचीं और सूर्योदय से पहले विधिवत पूजा-अर्चना कर द्वीपदान किया। तालाब में तैरते दीपों की रोशनी ने चारों ओर प्रकाशमय थी।
धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर द्वीपदान का विशेष महत्व है। तालाब में द्वीप दान करने पहुंची श्रीमती भोली जायसवाल, सुनीता भदौरिया,हेमलता चंद्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज के दिन नदी तालाब में द्वीप प्रवाहित करने से पितृ दोष शांत होता है, घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है और अधूरे कार्य सिद्ध होते हैं। इसलिए महिलाएं दीये जलाकर भगवान विष्णु और भगवान शिव से परिवार की मंगलकामना करती हैं।
इसी परंपरा को निभाते हुए तालाब में दीप प्रवाहित कर घर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा संपन्न होने के बाद महिलाओं ने सामूहिक रूप से पीपल वृक्ष और तुलसी माता की आरती किया। तालाब किनारे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा और सुबह की पहली किरणों के साथ दीपों की झिलमिलाहट देखते ही बन रही थी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |