Since: 23-09-2009
कोरबा । जिले में एक दर्दनाक हादसे में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। डीडीआरएफ की नगर सेना टीम ने
कई घंटे तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद आज साेमवार काे सुबह शव बरामद किया। पुलिस ने पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम आमपाली निवासी मनोज प्रजापति 24 वर्ष रविवार सुबह करीब 10 बजे गांव के पास स्थित डबरी तालाब में नहाने गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन तलाश करते हुए तालाब पहुंचे जहां पचरी पर उसके कपड़े मिले, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था। परिजनों ने डूबने की आशंका जताते हुए तुरंत सरपंच और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीडीआरएफ नगर सेना टीम को बुलाया गया। रविवार देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन शव नहीं मिल सका। सोमवार सुबह टीम ने फिर से तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मनोज का शव बरामद कर लिया गया।
शव मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बताया गया कि मनोज गांव में गुपचुप का ठेला लगाकर अपने परिवार का खर्च चलाता था। उसकी शादी को सिर्फ दो साल हुए थे और घर में नौ माह का एक बच्चा भी है। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि परिजनों के बयान ले लिए गए हैं और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |