Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि कैदी महेन्द्र दीवान 3 अप्रैल 2025 को जेल से फरार हो गया था, जिसकी सूचना मिलने के बाद से दन्तेवाड़ा पुलिस लगातार फरार कैदी की पतासाजी कर रही थी। आरोपी महेन्द्र दीवान को पूर्व में पकड़ने के लिये नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर जिले में भी रेड कार्रवाई की गई थी। आरोपी बहुत ज्यादा चालाक और शातिर होने के कारण समय-समय पर अपना ठिकाना बदलता रहता था। पुलिस द्वारा लगातार आरोपी के मुव्हमेंट में नजर बनाकर एवं मुखबिर लगाकर रखे गये थे। 11 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी के ग्राम चितालंका कलारपारा जंगल क्षेत्र में छिपा हुआ है, सूचना पर तत्काल चार अलग-अलग टीम बनाकर चितालंका कलारपारा जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च कर आरोपी महेन्द्र को पकड़ा गया। आरोपी महेन्द्र के खिलाफ जिला दन्तेवाड़ा के सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में, थाना गीदम में, जिला बस्तर के थाना परपा में कार्रवाई उपरांत आज बुधवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आराेपी काे जेल दाखिल कर दिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |