Since: 23-09-2009
रायगढ़। जिले के चिराईपानी के पास आज रविवार काे बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है, जिसमें चालक का पैर टूट गया है। वहीं दर्जनाें यात्री घायल हाे गए हैं।
जानकारी के अनुसार सवारी से भरी पूर्णागिरि बस रायगढ़ से कापू जा रही थी। चिराईपानी के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद बस में अफरा तफरी मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के सामने चालक की तरफ वाला हिस्सा पूरी तरह धंस गया, जिसमें बस चालक पूरी तरह फंस गया। बस चालक का पैर टूट गया, साथ ही टक्कर के कारण बस के सामने का सीसा टूटने और बस में लगे झटके की वजह से दर्जनों सवारियों को चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही रायगढ़ एएसपी आकाश मरकाम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रवाना किया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में लग गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |