Since: 23-09-2009
भाेपाल। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले की आज बुधवार काे 17वीं बरसी है। इस अवसर मप्र के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने वीर शहीदों और दिवंगत नागरिकाें को श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा राष्ट्र उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में कहा मुंबई के 26/11 हमले में देश एवं मानवता की रक्षा करते शहीद हुए वीर जवानों और दिवंगत नागरिकों को नमन करता हूं। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले नागरिकों के साथ हैं।हम सभी को राष्ट्र की अस्मिता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए आतंकवाद के खिलाफ हर क्षण सतर्क और एकजुट रहना होगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |