Since: 23-09-2009
नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को फिलहाल बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल चार्जशीट पर इस स्तर पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है। अदालत ने साफ कहा कि अभी इस मामले में आरोप तय करने की स्थिति नहीं बनती। हालांकि, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य आरोपी इस केस में एफआईआर की प्रति पाने के हकदार नहीं हैं, क्योंकि ईडी की यह कार्रवाई किसी एफआईआर पर नहीं बल्कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर निजी शिकायत और मजिस्ट्रेट के समन आदेशों पर आधारित है। कोर्ट ने ईडी को अपनी जांच जारी रखने की पूरी अनुमति दी है, यानी एजेंसी इस मामले से जुड़े तथ्यों और सबूतों को आगे भी इकट्ठा कर सकती है। कुल मिलाकर, अदालत के इस फैसले से गांधी परिवार को तत्काल कानूनी राहत जरूर मिली है, लेकिन मामला पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और जांच की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |