Since: 23-09-2009
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में नारायणपुर जिले के स्थानीय युवाओं को अवसर नहीं मिलने के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बड़ा आंदोलन किया। सैकड़ों युवाओं ने नारायणपुर से कोंडागांव तक करीब 52 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली। इस पैदल मार्च का नेतृत्व एनएसयूआई नारायणपुर जिलाध्यक्ष विजय सलाम ने किया। नारेबाजी करते हुए युवाओं ने सरकार से स्थानीय युवाओं को न्याय देने की मांग की। कोंडागांव पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने और स्थानीय युवाओं के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग रखी।
भर्ती प्रक्रिया पर सवाल, आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
एनएसयूआई का आरोप है कि नारायणपुर जिले में 470 पदों पर आरक्षक भर्ती की वैकेंसी निकाली गई थी, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में जिले से दहाई का आंकड़ा भी चयनित नहीं हुआ। इससे युवाओं में भारी नाराजगी है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय सलाम ने कहा कि 470 पदों में केवल 7 स्थानीय युवाओं का चयन यह साबित करता है कि सरकार आदिवासी और स्थानीय युवाओं के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले नारायणपुर और फिर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की गई, लेकिन दोनों जगह से केवल प्रक्रिया की जानकारी मिली, समाधान नहीं। युवाओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आउटसोर्सिंग के जरिए बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दे रही है, जबकि स्थानीय और आदिवासी युवाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि जब तक स्थानीय भर्ती की मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा और युवाओं के भविष्य से समझौता नहीं किया जाएगा।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |