Since: 23-09-2009
बांग्लादेश में पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हिंसक आंदोलन का बिगुल बजाने वाले विरोधी नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया। कुछ दिन पहले उन्हें गोली मारी गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और सिंगापुर में इलाज चल रहा था। उनके निधन की पुष्टि सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को फोन पर दी। यूनुस ने राष्ट्र के नाम संबोधन में गहरा दुख जताते हुए कहा कि उस्मान हादी जुलाई जन विद्रोह के निडर योद्धा थे और उनका जाना देश के राजनीतिक और लोकतांत्रिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अल्लाह से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की और उन्हें फासीवाद और साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष का अमर सिपाही बताया।यूनुस ने घोषणा की कि सरकार शहीद उस्मान हादी की पत्नी और उनके इकलौते बच्चे की पूरी जिम्मेदारी लेगी। उनके सम्मान में आगामी शनिवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा और देश-विदेश में सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और बांग्लादेशी दूतावासों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद देश भर की सभी मस्जिदों में विशेष प्रार्थनाएं होंगी, साथ ही अन्य धर्मों के पूजा स्थलों पर भी दुआ और प्रार्थना की जाएगी। यूनुस ने सिंगापुर सरकार और विशेष रूप से विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन का आभार जताया, जिन्होंने हादी के इलाज में व्यक्तिगत रुचि ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस क्रूर हत्या में शामिल सभी दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और किसी के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |