Since: 23-09-2009
बिहार में हिजाब को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय में महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने का प्रयास और बीजेपी द्वारा बुर्का पर बैन लगाने की मांग के बीच जेडीयू ने अपना रुख स्पष्ट किया है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार (19 दिसंबर, 2025) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि सभी को अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन करने का अधिकार है और संविधान हर धर्म के पालन की स्वतंत्रता देता है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को किसी घटना के आधार पर माफी मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने मुस्लिम समाज के विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम किया है।नीरज कुमार ने साफ किया कि महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब पहनकर नौकरी करना उनका व्यक्तिगत अधिकार है और यदि वह नौकरी नहीं करेंगी तो यह उनके निर्णय पर निर्भर है। उन्होंने बीजेपी नेताओं हरिभूषण ठाकुर और दानिश इकबाल द्वारा बुर्का पर बैन लगाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जैसे वक्फ संपत्ति का विकास और कब्रिस्तानों की देखभाल, जिनकी मिसाल अन्य राज्य भी मानते हैं। जेडीयू ने इस विवाद में संतुलित रुख अपनाते हुए धार्मिक स्वतंत्रता और समाज के विकास दोनों को समान महत्व दिया है।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |