Since: 23-09-2009
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सियासी तापमान बढ़ गया। कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो संख्या बल है और न ही कोई ठोस मुद्दा, इसलिए उनका प्रस्ताव सदन में धड़ाम से गिर जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे प्रस्ताव लाती है। मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस द्वारा की गई चेतावनी पर भी विज ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस को राम जी के नाम से हमेशा तकलीफ रही है, राम मंदिर बनने और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से वे और अधिक बेचैन हो गए हैं।अनिल विज ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बयान पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि चौहान देश और सैनिकों के खिलाफ गद्दाराना बातें कर रहे हैं और इस मामले में उन पर केस चलना चाहिए। विज ने सवाल उठाया कि ऐसी इंटेलिजेंस जानकारी उन्हें कैसे मिली और किसके साथ तालमेल है। उन्होंने चौहान की भाषा को पाकिस्तान की भाषा से मिलती-जुलती बताया और जांच की मांग की कि उनके पाकिस्तान से क्या संबंध हैं। शीतकालीन सत्र में कांग्रेस और विपक्षी नेताओं के खिलाफ विज के तेवर सदन और बाहर दोनों जगह चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |