Since: 23-09-2009
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसी भी देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और स्पष्ट वैचारिक सोच ही उसके विकास की सही दिशा तय करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि बीता एक दशक भारत की अर्थव्यवस्था के लिए स्वर्णिम काल रहा है। वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत ने तेज गति से प्रगति की है और आज विश्व में एक भरोसेमंद आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। मुंबई में आयोजित वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम कॉन्फ्रेंस–2025 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
निवेशकों के लिए मध्य प्रदेश सबसे भरोसेमंद गंतव्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का औद्योगिक माहौल तेजी से बदल रहा है और सरकार निवेशकों को हर स्तर पर सहयोग दे रही है। राज्य में 18 नई औद्योगिक नीतियां लागू की गई हैं, जिससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जमीन पर नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्याप्त भूमि, जल संसाधन, कुशल युवा शक्ति और मजबूत बुनियादी ढांचा मौजूद है। धार जिले में देश के सबसे बड़े पीएम टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन, बीना में पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री, रायसेन में बीईएमएल इकाई और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद शुरू हुए 6 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट इसका उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से आगे आने का आह्वान करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
उद्योग, पर्यटन और हरित ऊर्जा में तेजी से आगे बढ़ता एमपी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश आज उद्योग, पर्यटन, कृषि, आईटी, ऑटोमोबाइल और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। प्रदेश में 20 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां काम कर रही हैं और पिछले तीन वर्षों में लाखों रोजगार सृजित हुए हैं। पर्यटन के क्षेत्र में 2024 में रिकॉर्ड 13.41 करोड़ पर्यटक आए, जिनमें बड़ी संख्या धार्मिक पर्यटन के लिए उज्जैन पहुंची। रीवा का सोलर पार्क, ओंकारेश्वर का फ्लोटिंग सोलर प्लांट और ईवी सेक्टर में बढ़ता निवेश राज्य को स्वच्छ ऊर्जा में अग्रणी बना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ तक की यात्रा में मध्य प्रदेश की भूमिका अहम है और 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में राज्य पूरी ताकत से योगदान देगा।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |