Since: 23-09-2009
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (19 दिसंबर, 2025) को असम के गुवाहाटी में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के लिए असम और पूर्वोत्तर का विकास कभी प्राथमिकता नहीं रहा। उनका आरोप था कि पहले की सरकारें असम को नजरअंदाज करती थीं और यहां की आधुनिक सुविधाओं जैसे एयरपोर्ट, बेहतर रेलवे और हाईवे की जरूरत को महत्व नहीं देती थीं। पीएम मोदी ने बताया कि कांग्रेस की पुरानी सोच के कारण असम और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की दशकों तक उपेक्षा हुई, और यहां के लोगों के विकास की राह रोकी गई।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकारें केवल अपने एजेंडे में लगी थीं और असम को ईस्ट पाकिस्तान का हिस्सा बनाने जैसी साजिशें भी उनके द्वारा रची जा रही थीं। मोदी ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार इन गलतियों को एक-एक करके सुधार रही है। उन्होंने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि अब असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं और विकास परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर जीवन और सुगम परिवहन, रोजगार और अवसर मिल सकें। उनके इस बयान से क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर चर्चा और राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |