Since: 23-09-2009
चुनाव आयोग ने कई राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिससे मतदाता सूची से कितने लोगों के नाम हटाए गए हैं, यह स्पष्ट हो गया है। सबसे ज्यादा नाम तमिलनाडु में हटाए गए हैं, यहां 97 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से कटे हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में SIR की प्रक्रिया अभी जारी है और 31 दिसंबर को इसके आंकड़े जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि यूपी में लगभग चार करोड़ वोटर गायब हैं।
आंकड़ों पर गौर करें तो गुजरात में बंगाल से ज्यादा डबल वोटर मिले हैं। गुजरात में 3.81 लाख डबल वोटर पाए गए, जबकि बंगाल में 1.38 लाख डबल वोटर हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि कुछ राज्यों में मतदाता सूची की समीक्षा और सुधार की आवश्यकता अधिक है।
अब तक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कटे हुए वोटरों की संख्या इस प्रकार है: तमिलनाडु – 97 लाख, गुजरात – 73 लाख, बंगाल – 58 लाख, बिहार – 47 लाख, मध्य प्रदेश – 42 लाख, छत्तीसगढ़ – 27 लाख, केरल – 22 लाख, गोवा – 1.02 लाख, अंडमान – 22 हजार, पुडुचेरी – 84 हजार। इन आंकड़ों से चुनावी तैयारियों और मतदाता सूची की सटीकता पर ध्यान देने की आवश्यकता साफ दिखती है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |