Since: 23-09-2009
इटारसी स्थित मध्य प्रदेश की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को सोमवार रात आधिकारिक ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में फैक्ट्री में मंगलवार को धमाका करने की चेतावनी दी गई थी, जिससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सुरक्षा बढ़ाते हुए बम स्क्वॉड को बुलाया गया और नर्मदापुरम जिले के एएसपी अभिषेक राजन मौके पर पहुंचे।
आधिकारिक मेल के अनुसार धमकी तमिलनाडु से भेजी गई थी। इसमें केवल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ही नहीं, बल्कि अभिनेता रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा के आवास पर RDX बम रखने की चेतावनी भी दी गई थी। मेल में लिखा गया कि ब्लास्ट से पहले इन स्थानों को खाली कर दिया जाए।
धमकी मिलने के बाद जिला पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। आसपास के सभी थानों से फोर्स को फैक्ट्री में तैनात किया गया और इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी गई। एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि फैक्ट्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और धमकी भरे मेल की जांच जारी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |