Since: 23-09-2009
रविवार, 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के जावरा में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए 3.77 लाख से अधिक सोयाबीन उत्पादक किसानों के बैंक खातों में 810 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित किए। रतलाम जिले के 12,386 किसानों को इस राशि के तहत 20.74 करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में भेजे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भावांतर केवल एक योजना नहीं, बल्कि किसानों के प्रति सरकार का श्रद्धाभाव और उनके अधिकार की राशि है। उन्होंने आगे बताया कि नई साल 2026 को किसानों के कल्याण को समर्पित किया गया है और प्रदेश में कृषि उत्सव मनाए जाएंगे। साथ ही आधुनिक खेती, कृषि विस्तार सेवाएं और नई तकनीकें गांव-गांव तक पहुंचाई जाएंगी, ताकि किसान सही समय पर सही निर्णय ले सकें और अपनी खेती को और बेहतर बना सकें।
विकास कार्य और ग्रामीण कल्याण पर जोर
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करीब 145 करोड़ रुपए लागत वाले 33 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और 21 कार्यों का भूमिपूजन शामिल था, जो रतलाम जिले के नागरिकों के लिए सुविधाजनक साबित होंगे। डॉ. यादव ने जावरा में आधुनिक स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर और हेरिटेज भवन निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा शुजापुर और पिपलौदा में नए बालिका छात्रावास बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना और मालवा क्षेत्र में पांच हजार करोड़ लागत से बनने वाले आधुनिक फोर-लेन हाई-वे का भी लाभ रतलाम जिले को दिलाने का भरोसा दिया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने भी मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की और कहा कि किसानों और आम जनता के हित में सरकार लगातार काम कर रही है।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |