Since: 23-09-2009
भोपाल में मतदाता सूची के शुद्धिकरण (SIR) अभियान की शुरुआत हो गई है। इस कैंपेन के तहत 1,16,925 ऐसे मतदाता जिनका पता डिजिटल मैप पर नहीं मिल पा रहा, उनकी सुनवाई आज से शुरू हो गई है। यानी सरकारी रिकॉर्ड में तो उनकी पहचान है, लेकिन उनकी वर्तमान स्थिति की सटीक मैपिंग नहीं हो पा रही। शहर के सभी 85 वार्ड कार्यालयों, तहसील और नजूल दफ्तरों में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नो-मैपिंग मतदाताओं की दलीलें सुन रहे हैं, जबकि बीएलओ घर-घर जाकर नोटिस वितरित कर रहे हैं।
जिला प्रशासन अब तक मतदाता सूची से कुल 4.38 लाख अपात्र या फर्जी नाम हटा चुका है। जिन मतदाताओं को नोटिस भेजा गया है, उन्हें सुनवाई में उपस्थित होना जरूरी है, अन्यथा पोलिंग बूथ पर उनका नाम नहीं मिलेगा। सुनवाई के लिए मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने होंगे, जैसे आधार कार्ड या पासपोर्ट, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण और जारी किया गया नोटिस। वोटर आईडी अपडेट न कराने से नो-मैपिंग की समस्या बनी रहती है, इसलिए समय पर कार्यालय पहुंचकर अपनी पहचान सुनिश्चित करना आवश्यक है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |