Since: 23-09-2009
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने गुरुवार को दिल्ली कैंटोनमेंट में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस कैंप में कैडेट्स को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके योगदान की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सैन्य अभियान इस बात का मजबूत संदेश देता है कि जीवन केवल पैसे कमाने या निजी स्वार्थ तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के लिए कुछ करने का जज्बा सबसे अहम है। वायुसेना प्रमुख ने कैडेट्स से अपील की कि वे जिस भी क्षेत्र में जाएं, देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें, चाहे वे आगे चलकर सशस्त्र बलों में शामिल हों या किसी अन्य पेशे को अपनाएं। उन्होंने असफलताओं से निराश न होने और हर चुनौती से मजबूत बनकर निकलने की प्रेरणा दी। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे कठिन परिस्थितियों और संघर्षों के बीच मेहनत और अनुशासन ने उन्हें वायु सेना के सर्वोच्च पद तक पहुंचाया, और यही सीख उन्होंने कैडेट्स को भी अपनाने के लिए कहा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |